Sri Ganganagar District Details in Hindi 2023

श्रीगंगानगर जिला दर्शन, Sri Ganganagar जिले का ऐतिहासिक विवरण,श्रीगंगानगर जिले के अन्‍य महत्‍वपूर्ण तथ्‍य, गंगानगर जिले की नदियॉ एवं जल स्‍त्रोत घग्‍घर नदी,

श्रीगंगानगर जिला दर्शन

  • श्री गंगानगर जिले को राजस्‍थान का अन्‍नागार कहा जाता हैा
  • श्रीगंगानगर जिले का क्षैत्रफल 10978 वर्ग किलोमीटर हैा
  • श्रीगंगानगर जिले के दक्षिण में चुरू एवं बीकानेर उत्‍तर पश्चिम में पाकिस्‍तान का बहावलपुर जिला उत्‍तर पूर्व में हनुमानगढ जिला हैा
  • जिले की औसत उचाई समुद्रतल से 168 से 227 मीटर के मध्‍य है
  • राजस्‍थान के सबसे उत्‍तर में कोणा गॉव गंगानगर तहसील गंगानगर जिला है
  • श्री गंगानगर जिले की अन्‍तराष्ट्रिय सीमा पाकिस्‍तान के साथ 210 किलोमीटर लगती है
  • अन्‍तराष्ट्रिय सीमा की शुरूआत श्रीगंगानगर जिले के हिन्‍दुमल कोट से होती है
  • गंगानगर की अन्‍तराष्ट्रिय सीमा पंजाब के साथ लगती हैा
  • अन्‍तराष्ट्रिय सीमा (रेडक्लिफ) पर राज्‍य का सबसे नजदीक जिला मुख्‍यालय गंगानगर है
  • श्रीगंगानगर जिले में विधानसभा क्षैत्रो की संख्‍या 6 ( दिसम्‍बर 2018 तक ) है

Sri Ganganagar जिले का ऐतिहासिक विवरणः-

जोधपुर के निर्माता राव जोधा के पुत्र राव बीका ने 1488 में बीकानेर की स्‍थापना की थी राव बीका के उपरान्‍त राव लूणकरण ने बीकानेर पर राज किया लूणकरण के पुत्र जर सिंह ने बीकानेर राज्‍य की सीमाओं को बढाने के लिए अनेक युद्व किये ा वीर और निर्मिक राजपूत शासकों के साहस पूर्ण प्रयत्‍नो से 15 वीं शताब्‍दी में एक नये राज्‍य का निर्माण किया गया वर्तमान में गंगानगर जिले के नाम से ज्ञात यह भू-भाग भूतपूर्व बीकानेर की रियासत का भाग रहा है

प्राचीन समय में यह रामनगर नाम ग्राम था, जो बीकानेर रियासत का भाग था राजस्‍थान एकीकरण में 30 मार्च 1949 को इसे जिले का रूप दिया गया एवम़ इसका नाम श्री गंगानगर रख दिया

गंगानगर जिले की नदियॉ एवं जल स्‍त्रोत घग्‍घर नदी

घग्‍घर का उदगन हिमाचल प्रदेश में कालका, शिमला के पास शिवालिक की पहाडि़यों से होता है यह पौराणिक काल में सरस्‍वती नदी की सहायक नदी थी

राजस्‍थान में इस नदी का प्रवेश हनुमानगढ जिले की टिब्‍बी तहसील के तलवाड़ा गॉव के पास से होता है तथा भटनेर के पास यह विलुप्‍त हो जाती है लेकिन वर्षा ऋतु में इस नदी में बाढ आने पर इसका पानी गंगानगर में सूरतगढ़ व अनूपगढ़ तक पहुॅच जाता है तथा कई बार यह पानी पहुॅच जाता है तथा कई बार यह पानी पाकिस्‍तान के बहावलपुर में फोर्ट अब्‍बास तक चला जाता है गंगानगर में अन्‍य कोई नदी नही है यह राजस्‍थान की एकमात्र अनतराष्टिय नदी है

यह नदी प्राचीन सरस्‍वती नदी के पेटे में बहती है इसको मृत नदी के नाम से भी जाना जाता है राजस्‍थान मं इसे नाली भी कहा जाता है

गंगनहर परियोजना बीकानेर के महाराजा

गंगासिंह ने 5 सितम्‍बर 1921 को हुसैनीवाला (फिरोजपुर पंजाब) में सतलज नदी पर गंगनहर की स्‍थापना की ा 26 अक्‍टुबर 1927 को लार्ड इरविन ने शिवपुर हैड (गंगानगर) पर गंग नहर का उद्वाटन किया गंगनहर परियाजना के कारण ही महाराजा गंगासिंह को बीकानेर का भागीरथ तथा राजस्‍थान का भागीरथ तथा गंगासिंह को आधुनिक भारत का भागीरथ के नाम से जाना जाता है

नोटः- इसी दिन रामनगर का नाम श्रीगंगानगर दिया यह नहर विश्‍व की सबसे प्राचीन पक्‍की नहर हैा यह राजस्‍थान की इसका उद्वय हरियाणा के लोहागढ नामक स्‍थान से होता है तथा साधुवाली (गंगानगर) के समीप यह गंगनहर में मिल जाती है

लूणकरणसर लिफट नहर (इन्दिरा गॉधी नहर की लिफट नहर) इसका नया नाम कॅवरसेन लिफट नहर है इन्दिरा गॉधी नहर की यह सबसे बडी लिफट नहर हैा इससे गंगानगर व बीकानेर को सिंचाई सुवधिा उपलब्‍ध होती है

इन्दिरा गॉधी नहर की दो शाखाऍ गंगानगर में है

1 सूरतगढ़ शाखा 2 अनूपगढ़ शाखा

श्रीगगांनगर के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्‍थल गुरूद्वारा बुङढ़ा जोहडः-

राजस्‍थान के इस सुप्रसिद्व गुरूद्वारे का निर्माण संत फतेहसिंह ने 1954 में करवाया इसे राजस्‍थान का स्‍वर्ण मन्दिर कहते हैा यहॉ श्रावण की अमावस्‍या को मेला भरता है यह राजस्‍थान का सबसे बड़ा गुरूद्वारा हैा

डाडा पम्‍पाराम का डेराः-

यह विजयनगर में है यह स्‍थल पम्‍पाराम जी का समाधि स्‍थल है इनकी समृति में यहॉ पर प्रति वर्ष फाल्‍गुन माह में सात दिवसीय मेला लगता हैा

श्रीगंगानगर जिले के अन्‍य महत्‍वपूर्ण तथ्‍यः-

कृषित क्षैत्र की द्वष्टि से सर्वाधिक सिंचित क्षैत्र्फल श्रीगंगानगर का हैं श्रीगंगानगर में 25 किस्‍म के अन्‍न उत्‍पादित होने के कारण इसे राजस्‍थान का अन्‍नागार धान का कटोरा अन्‍न भण्‍डार कहते है

एशिया का सबसे बडा केन्‍द्रीय कृषि फार्म सूरतगढ़ में है (स्‍थापना 15 अगस्‍त 1956 को रूस की सहायता से) इसके अलावा जैतसर कृषि फार्म भी श्रीगंगानगर जिले हैा

समग्र फल उत्‍पादन की द्वष्टि से सर्वाधिक फल गंगानगर में होते ह अतः इसे बागानो की भूमि कहते है राज्‍य में सबसे अधिक कृषि मण्डिया श्रीगंगानगर में है किन्‍नू की मण्‍डी श्रीगंगानगर में लगती है

राठी रायः- शोध केन्‍द्र अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) नाली नाली किस्‍म की भेड़े श्रीगंगानगर में है इन भेड़ो से प्राइज़ उन का रेशा सबसे लम्‍बा होता हैा शुष्‍क बन्‍दरगाह श्रीगंगानगर में राज्‍य का छठा शुष्‍क बन्‍दरगाह स्‍थापित किया गया हैा

श्रीगंगानगर के प्रसिद्व व्‍यक्तित्‍वः-

कर्नल अवतार सिंह चीमाः– अर्जुन पुरस्‍कार विजेता अवतार सिंह प्रथम भारतीय माउण्‍ट एवरेस्‍ट विजेता है मीनाक्षी आहूजाः- 2007 – 08 में सुमनेश जोशी पुरस्‍कार उनकी कृति रत पर बने पद चिहन के लिए राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी द्वारा दिया गया हैा

महरदीनः- रूस्‍तम ए हिन्‍दु भारत भीम और भारत केसरी का खिताब हासिल करने वाले गंगानगर निवासी महरदीन का जनवरी 2006 में निधन हो गयाा

जगजीत सिंहः- प्रसिद्व गजल गायक जगजीत सिंह का जन्‍म 1941 ई में गंगानगर में हुआ इन्‍हें 2003 पधवि भूषण से नवाजा गया 10 अक्‍टुबर 2011 को इनका निधन हो गया

केजरीवाला आयोगः- 11 फरवरी 2005 को राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायधीश आर एस केजरीवाला की अध्‍यक्षता घड़साना में हुए गोली काण्‍ड (2004) की जॉच हेतु आयोग गठित किया गया

मायड़ भाष सम्‍मान यात्राः- श्रीगंगानगर से दिल्‍ली के लिए 21 फरवरी 2005 को यह यात्रा राजस्‍थानी भाषा को राजकीय भाषा की मान्‍यता दिलाने हेतु प्रारम्‍भ हुई गंगानगर में राज्‍य का प्रथम निजी आयुर्वेद महाविधालय स्थित हैा

श्री जगदम्‍बा अंध विधालय विकलांग शिक्षा के लिए अनुकरणीय संस्‍था है

रास्‍थान में सिक्‍ख धर्म के लोग गंगानगर में सर्वाधिक निवास करते है

द गंगानगर शुगर मिल्‍स

चुकन्‍दर से चीनी बनाने

राजस्‍थान मे सर्वाधिक एल्‍कोहाल गंगानगर से प्राप्‍त होता है

श्रीगंगानगर में धूलभरी आधियॉ चलती हैा

Sri Ganganagar District Details in Hindi

Static GK TopicViwe Here
Hanumangarh District Details in HindiViwe Here
Viwe Here
Jaisalmer District Details in Hindi
Viwe Here
Bikaner District Details in Hindi
Viwe Here
Barmer District Details in Hindi
Viwe Here
error: Content is protected !!